देश की खबरें | भाजपा नेताओं ने ईडीएमसी के लिए अधिक कीमत पर ई-कार्ट खरीदीं : आप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा के दो नेताओं ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के लिए 2018 में तीन गुना अधिक कीमत में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) कोष से 200 ई-रिक्शा/ ई-कार्ट खरीदीं और इन वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 नवम्बर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा के दो नेताओं ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के लिए 2018 में तीन गुना अधिक कीमत में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडी) कोष से 200 ई-रिक्शा/ ई-कार्ट खरीदीं और इन वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया गया।

भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार फिर कसा तंज, बोले- सरकारी कर्मचारी पस्त, पूंजीपति मित्र मुनाफा कमाने में मस्त!.

आप के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी और पूर्व सांसद महेश गिरि ने तीन गुना अधिक कीमत पर 200 ई-कार्ट खरीदीं और इन वाहनों का कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया।

उन्होंने मांग की कि भाजपा सासंदों गौतम गंभीर, मनोज तिवारी और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता को अनियमित वित्तीय लेनदेन के आरोप पर तुरंत जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: कोरोना के बढ़ते मामलों पर मध्य प्रदेश सरकार हुई सख्त, शनिवार से पांच जिलों में रात का कर्फ्यू लागू.

भारद्वाज ने दावा किया, ‘‘भाजपा शासित एमसीडी के गोदाम में लगभग 200 ई-कार्ट हैं। इन वाहनों को भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरि ने खरीदा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने इन वाहनों को एमपीएलएडी कोष से खरीदा था। पिछले दो वर्षों में इन वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इन वाहनों की खरीद से संबंधित विभिन्न सवाल हैं। सबसे पहले हम सभी जानते हैं कि ऐसी ई-गाड़ियां 60,000-70,000 रुपये के भीतर आती हैं, लेकिन उन्होंने प्रत्येक को 2.25 लाख रुपये में खरीदा।’’

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में आप नेताओं के बीच एमसीडी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की एक प्रतियोगिता चल रही है।

कपूर ने कहा, ‘‘विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा ईडीएमसी की खरीद और ई-कार्ट के इस्तेमाल को लेकर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं। ईडीएमसी ने पारदर्शी तरीके से 191 ई-कार्ट खरीदीं थीं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\