West Bengal: पश्चिम बंगाल के मोयना में भाजपा नेता की हत्या
बीजेपी (Photo Credits PTI)

पार्टी ने दावा किया कि मोयना के भाजपा बूथ अध्यक्ष बिजयकृष्ण भुइया सोमवार शाम जब घर वापस लौटे तो कथित तौर पर ‘टीएमसी के गुंडों’ ने उनकी पत्नी के सामने उनकी पिटाई की और फिर जबरन मोटरसाइकिल से उन्हें लेकर चले गए. पार्टी ने कहा कि बाद में उनकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने कहा कि सिर पर चोट के निशान के साथ सोमवार देर रात भुइया का शव उसके आवास से कुछ दूरी पर बरामद किया गया. यह भी पढ़ें: CM Yogi Lashes Out At Mafia Again: सीएम योगी बोले- प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है न अत्याचार को विकार करती है; Video

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी इस महीने होने वाले पंचायत चुनाव को जीतने के उद्देश्य से इलाके में ‘भय का माहौल’ बना रही है और इसके मद्देनजर उसने विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ‘उत्पीड़न’ तेज कर दिया है.

हालांकि, सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता को सिरे से खारिज करते हुए इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा करार दिया है. वहीं, मोयना के पूर्व टीएमसी विधायक संग्राम डोलुई ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हत्या में कथित संलिप्तता के लिए ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को मोयना में सड़क जाम किया. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, ‘‘हम टीएमसी के गुंडों की गिरफ्तारी के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)