देश की खबरें | भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, धरातल पर काम नहीं करती।’’
जयपुर, 24 अगस्त भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, धरातल पर काम नहीं करती।’’
भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि छह जिलों में होने वाले आगामी पंचायतीराज चुनाव में भाजपा का दबदबा रहेगा। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत सरकार ने किसानों से सम्पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया और नाहीं युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया। इसके अलावा बिजली बिल में वृद्धि किए जाने से जनता परेशान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार केवल घोषणा करती है, धरातल पर काम नहीं करती। इस सरकार में ग्रामीण विकास पूरी तरह ठप है, पंचायतीराज संस्थाओं के लिए फंड जारी नहीं किया। यह सरकार केवल घोषणा करने व सत्ता का सुख भोगने वाली सरकार है और आमजन की विरोधी है।’’
चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में भाजपा का दबदबा रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने ढाई साल हो गये हैं और इनकी सरकार में प्रदेश के हालात जंगलराज जैसे बने हुए हैं, हत्यारों और बलात्कारियों के हौसले बुलन्द हैं। मुख्यमंत्री खुद घर से बाहर नहीं निकलते और मंत्रिमंडल भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर पा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की जल स्वावलम्बन योजना जिसको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, भामाशाह स्वास्थ्य इत्यादि योजनाओं को बन्द करने का काम इस सरकार ने किया है। पेंशन, छात्रवृति में कटौती करने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)