भाजपा ‘विपक्षी सांसदों-विधायकों को खरीदकर’ संख्याबल बढ़ा रही है: माकपा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘वह (भाजपा) अपने राजनीतिक विरोधियों के सांसदों और विधायकों की खरीद-फरोख्त’ कर अपना संख्याबल बढ़ाने में सफल हो रही है.
तिरुवनंतपुरम, 4 सितंबर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘वह (भाजपा) अपने राजनीतिक विरोधियों के सांसदों और विधायकों की खरीद-फरोख्त’ कर अपना संख्याबल बढ़ाने में सफल हो रही है. इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि वामपंथी दल दुनिया से जल्द विलुप्त हो जाएंगे और केवल भाजपा का ही देश में भविष्य है. शाह के बयान के जवाब में माकपा ने यह पलटवार किया है. केरल से माकपा के अनुभवी नेता और पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य एम.ए.बेबी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी दलों, खासतौर पर कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की खरीद-फरोख्त करके देश में संख्याबल बढ़ाने में सफल हुई है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा भ्रष्ट राजनीति कर रही है और कांग्रेस के विधायक भी बिकने को तैयार हैं.’’ बेबी ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा वर्ष 2016 के चुनाव में एकमात्र नेमोम विधानसभा सीट जीतने में सफल रही और वह भी कांग्रेस के मतों की वजह से उसे यह सफलता मिली. माकपा के वरिष्ठ नेता ने वर्ष 2021 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी द्वारा नेमोम सीट जीतने का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘जब अमित शाह केरल में कमल खिलने की बात करते हैं, तो संभवत: उन्हें जानकारी नहीं है कि कमल के फूल का यहां केवल क्षरण हुआ.’’ बेबी ने आगे कहा, ‘‘केरल में भाजपा की (अभी) यही स्थिति है. अगर उनकी कामना है कि राज्य में यह स्थिति बदलेगी तो यह दिन में सपने देखने जैसा है.’’ वह तिरुवनंतपुरम में भाजपा द्वारा शनिवार को आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन के दौरान शाह की ओर से वाम दलों पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. यह भी पढ़ें : West Bengal: कारोबारी जॉय प्रकाश साहा के आवास पर CID की छापेमारी, 1 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि ‘‘कांग्रेस भारत से अदृश्य हो रही है, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया से विलुप्त होने की कगार पर है. केरल में केवल भाजपा का भविष्य है. कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्टों ने कभी अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए काम नहीं किया. उन्होंने उनसे (अनुसूचित जातियों से) केवल वोट बैंक की तरह व्यवहार किया.’’ शाह ने कांग्रेस और वाम दलों को चुनौती दी कि वे सामने आकर बताएं कि उन्होंने अबतक हाशिये पर रह रहे समुदायों के लिए क्या किया. केंद्रीय गृहमंत्री के दावे के जवाब में बेबी ने कहा कि दुनिया का हर पांचवा व्यक्ति (कम्युनिस्ट शासित) उन देशों में रह रहा है जहां पर लोगों के शोषण को खत्म करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इनमें केरल या दक्षिण अफ्रीका या लातिन अमेरिका के देशों को नहीं गिन रहे हैं, जहां पर वामपंथ की उल्लेखनीय उपस्थिति है.