नयी दिल्ली, 4 जनवरी : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ ‘‘चक्का जाम’’ के बहाने शहर की सड़कों पर ‘‘गुंडागर्दी’’ करने का आरोप लगाया. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के शराब माफियाओं से संबंध हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि भाजपा के दिल्ली के शराब माफिया के साथ “पुराने संबंध” हैं और वे अपनी जेब भरने के लिए लोगों के 3,500 करोड़ रुपये “लूट” रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली की सड़कों पर गुंडागर्दी कर रही है, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है क्योंकि उनकी चोरी के स्रोत को बंद कर दिया गया है. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.’’ यह भी पढ़ें : बिहार में पेट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसा, 3 पुलिस कर्मियों की मौत, 2 घायल
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या नहीं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 2015 में, 850 शराब की दुकानें थीं और नई आबकारी नीति के तहत अब तक केवल 501दुकानें ही खुली हैं.