चंडीगढ़, 28 फरवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राज्य में ‘‘राज्यपाल शासन’’ की मांग करने का सोमवार को आरोप लगाया और कहा कि लोग जानते हैं कि ये नेता हमेशा ‘‘पंजाब विरोधी’’ रहे हैं.
मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष आप पर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का आरोप लगा रहा है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच भी खींचतान चल रही है. यह भी पढ़ें : Trinamool Congress Twitter Account Hack: तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल का नाम और फोटो किया चेंज
मान ने ट्वीट किया, ‘‘कैप्टन अमरिंदर सिंह, केवल ढिल्लों, बलबीर सिद्धू, फतेह जंग बाजवा, राजकुमार वेरका, गुरप्रीत सिंह सोढ़ी (सभी कांग्रेस नेता जो अब भाजपा में हैं) अकसर राज्यपाल के आवास के आस-पास देखे जा सकते हैं. ये पंजाब में राज्यपाल के शासन की बात कर रहे है. पंजाब के लोग सब जानते हैं कि ये लोग हमेशा पंजाब विरोधी रहे हैं.’’