देश की खबरें | भाजपा को कांजुरमार्ग में मेट्रो-6 के लिए कार शेड से कोई आपत्ति नहीं थी: कांग्रेस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 22 दिसंबर कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार ने कांजुरमार्ग स्थित स्थल को मुंबई मेट्रो-6 कार शेड के लिये अंतिम रूप दिया था, लेकिन अब उसने अपना रुख बदल दिया है।

मुंबई मेट्रो फेज 3 के लिए आरे कॉलोनी से कांजुरमार्ग तक कार शेड की साइट स्थानांतरित करने के शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के फैसले की आलोचना करने वाली भाजपा ने इस दावे को खारिज कर दिया।

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले बुधवार को मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें एकीकृत मेट्रो कार शेड के लिए कांजुरमार्ग में 102 एकड़ नमक भूमि आवंटित की गई थी।

राज्य कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा,"देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कांजुरमार्ग में उसी स्थान पर मेट्रो-6 का कार शेड बनाने का निर्णय लिया था ..... इसका डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) में स्पष्ट रूप से उल्लेख है। मेट्रो 6 का काम 2017-18 में शुरू हुआ था।"

उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने डीपीआर में बदलाव नहीं किया और न ही अधिक उपयुक्त स्थान की तलाश की।

उन्होंने कहा,“इसका मतलब है कि जो जगह तब मेट्रो-6 के लिए सही थी, भाजपा के अनुसार अब मेट्रो-3 के लिए सही नहीं है।"

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कांग्रेस नेता पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सावंत को इस मुद्दे पर अपनी अज्ञानता प्रदर्शित करके खुद को हंसी का पात्र नहीं बनाना चाहिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)