चंडीगढ़, 19 नवंबर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य विधानसभा में कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब देने में विफल रही है।
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को समाप्त होने के बाद हुड्डा ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की विफलताएं शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं और ये विफलताएं आने वाले समय का संकेत हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने पिछले कार्यकाल की तरह न तो किसानों को उर्वरक उपलब्ध करा सकी और न ही फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दे सकी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सदन में कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं, सरकार ने उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी झूठ बोला। सरकार ने कहा कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है, जबकि पूरे हरियाणा के किसान उर्वरक उपलब्ध नहीं होने से परेशान हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हरियाणा के इतिहास में उर्वरक का वितरण पुलिस थानों के अंदर और पुलिस सुरक्षा में सिर्फ भाजपा राज में ही करना पड़ा है। हर बार किसानों को उर्वरक बुआई का मौसम खत्म होने के बाद दिया जाता है। इससे कृषि उत्पादन को क्षति पहुंचती है।’’
हालांकि,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने दावा किया है कि डीएपी या यूरिया उर्वरकों की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद हरियाणा में धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करने का वादा किया था ‘‘लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने के बाद भाजपा ने किसानों को एमएसपी भी नहीं दिया।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘किसानों को अपनी फसल मौजूदा एमएसपी से 200 से 400 रुपये कम पर बेचनी पड़ रही है। इसी तरह, चुनाव से पहले भाजपा ने घरों में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था; लेकिन सरकार ने अब तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।’’
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में निविदा पर नौकरी देने की प्रथा बंद करने और कुशल श्रमिकों को नियमित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने दो लाख नौकरियां देने की घोषणा की थी, लेकिन अब वे इस पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं हैं और न ही सरकार ने नई भर्तियों की कोई प्रक्रिया शुरू की है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘हरियाणा में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इसके कारण राज्य के 54 प्रतिशत युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों और दूसरे देशों में जा रहे हैं।’’
हुड्डा ने दावा किया कि ‘‘जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया था, जबकि भाजपा ने इसे गरीबी में नंबर वन बना दिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)