जयपुर, एक मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि विचार व संस्कृति से चलने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने हर वादे को पूरा करती है।
उदयपुर के मावली में राजकीय महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ''भाजपा विचार व संस्कृति से चलती है और जो वादा करती है उसे पूरा करती है।''
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय जनता के समक्ष जो संकल्प पत्र रखा था हमारी सरकार उसको पूरा करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी कुछ कहती है हमारी सरकार का दायित्व बनता है कि हम उसे पूरा करें।
उदयपुर के गोगुंदा में एक अन्य शिलान्यास कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीब कल्याण की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित कर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा युवा, किसान, महिला तथा गरीब के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को दुनिया का बड़ा 'वेडिंग डेस्टिनेशन' बनाने की भावना रखते हैं और इस दिशा में उदयपुर एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा के द्वीपों को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, इस वर्ष के बजट (लेखानुदान) में 'महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट' के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने गोगुंदा पहुंचकर महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली के दर्शन किए और मंशापूर्ण नीलकंठ महादेव मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)