देश की खबरें | भाजपा ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा की कार्यवाही बाधित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पटना, 11 जुलाई उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा सदस्य नौकरी के बदले जमीन घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए थे।
मंगलवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करने लगे।
लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले में तेजस्वी का नाम भी सामने आया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने हंगामे के बीच सदन चलाने की कोशिश की, पर अपनी अपील का कोई असर नहीं होता देख उन्होंने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
चौधरी ने विपक्षी सदस्यों से कहा, “आपका व्यवहार इस प्रतिष्ठित सदन के इतिहास पर धब्बा है। आप प्रश्नकाल में बाधा डाल रहे हैं, जबकि आप जो मुद्दे उठाना चाहते थे, वे दिन के लिए सूचीबद्ध हैं।”
विपक्षी दलों ने बिहार विधान परिषद की कायर्वाही में भी बाधा डाली। उन्होंने शिक्षकों की बहाली पर सरकार द्वारा बनाई गई नयी नियमवाली को लेकर आसन के समीप आकर हंगामा किया। इसके बाद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की कायर्वाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)