नयी दिल्ली, 10 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को राज्य में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
देव, त्रिपुरा में उस सीट से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगे जो माणिक साहा के मुख्यमंत्री बनने के बाद रिक्त हो गई थी. उपचुनाव 22 सितंबर को होना है और देव की जीत लगभग तय है क्योंकि विधानसभा में भाजपा बहुमत में है. पार्टी ने देव (50) को मुख्यमंत्री के पद से हटा कर साहा को मुख्यमंत्री बनाया था. यह भी पढ़ें : Dog Attack: प्राइवेट पार्ट काटने वाले Pit Bull कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, निजी अंग पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त
देव को हरियाणा में पार्टी मामलों का प्रभारी भी बनाया गया है. इन दोनों निर्णयों से पता चलता है कि भाजपा त्रिपुरा में देव की भूमिका को कम करना चाहती है और उन्हें राज्य के बाहर की जिम्मेदारी देना चाहतीभाजपा ने विप्लव कुमार देव को त्रिपुरा से अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है.