हमेशा उत्सव मनाने में ही मगन रहती है भाजपा: अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमेशा उत्सव मनाने में ही मगन रहने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह पार्टी आपदा में अवसर तलाशने का कोई मौका नहीं चूकती.
लखनऊ, 22 अक्टूबर : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सत्तारूढ़ भाजपा पर हमेशा उत्सव मनाने में ही मगन रहने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह पार्टी आपदा में अवसर तलाशने का कोई मौका नहीं चूकती. अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अजीबोगरीब पार्टी है. कोई जिए-मरे, चाहे जैसी आपदा आए, भाजपा हमेशा उत्सव मनाने में ही मगन रहती है. वह अपनी आदत से मजबूर है, आपदा में भी उसे अवसर और उत्सव-उत्साह का आयोजन करना अच्छा लगता है.’’
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुशीनगर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उनकी सरकार की योजना थी, मगर भाजपा खुद उसका श्रेय लेते हुए उत्सव मनाने में लग गई है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे भी समाजवादी सरकार की देन है. उसका उत्सव भी मनाने में भाजपा को दिक्कत नहीं है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सच तो यह है कि भाजपा को झूठ और फरेब की राजनीति ही आती है. यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले- 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक सिर्फ संख्या नहीं हमारी क्षमता है
अपने पूरे कार्यकाल में उसने जनहित में कुछ किया नहीं. उसके कार्यकाल में लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं, जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त हुई है. उसका भी उत्सव मनाने में भाजपा को परहेज नहीं होगा?’’ अखिलेश ने कहा कि इस बार जनता का भी उत्सव मनाने का अवसर 2022 में आने वाला है, जब भाजपा की विदाई और समाजवादी पार्टी की सरकार राज्य में आयेगी.