देश की खबरें | ओडिशा के जाजपुर में सब्जी विक्रेता पर हमला करने के आरोप में बीजद नेता का भाई गिरफ्तार

जजपुर, 23 नवंबर ओडिशा के जाजपुर में एक सब्जी विक्रेता पर हमला करने के आरोप में बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास के भाई भाबा प्रसाद दास को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिल ने यह जानकारी दी।

सब्जी विक्रेता नागेन नायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को जाजपुर टाउन थाने में भाबा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने बिराजा हाट में सब्जी विक्रेता पर हमला करने, उसे धमकाने तथा उसके पैसे छीनने के आरोप में जाजपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भाबा को शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया था और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने पहले भाबा की चिकित्सीय जांच कराई और उसके बाद उन्हें शनिवार को उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) के आवास पर पेश किया। एसडीजेएम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी जमानत याचिका दायर नहीं की थी।

पुलिस ने बताया कि सब्जी विक्रेता नागेन नायक जब बृहस्पतिवार को बिराजा हाट में सब्जी बेचने गया था तो भाबा प्रसाद दास और उनके साथियों ने उस पर हमला किया था, जिसके बाद उसने शुक्रवार को जाजपुर टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

नायक ने शिकायत में बताया, ‘‘भाबा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की और करीब 10,000 रुपये की सब्जियां खराब कर दीं। उन्होंने मुझसे 1,200 रुपये भी छीन लिये।’’

दो अन्य विक्रेताओं ने हाथापाई करने के आरोप में भाबा प्रकाश दास और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस थाने में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

इन शिकायतों के आधार पर जाजपुर टाउन पुलिस थाने में भाबा के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)