आग की घटना में झुलसे बिट्टू बजरंगी के भाई ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गई. परिजनों ने मंगलवार को घर के बाहर उसका शव रखकर प्रदर्शन किया.
फरीदाबाद, 10 जनवरी : नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपचार के दौरान सोमवार देर रात मौत हो गई. परिजनों ने मंगलवार को घर के बाहर उसका शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों के समझाने पर परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए सहमत हुए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार आग की एक घटना में झुलसने के बाद महेश को 27 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मंगलवार को परिजन अस्पताल से उसका शव लेकर घर पहुंचे और उन्होंने घर के बाहर शव रखकर आर्थिक सहायता, परिवार को सुरक्षा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद सूचना पाकर सहायक पुलिस आय़ुक्त विष्णु दयाल और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोक चंद बिट्टू बजंरगी के घर पहुंचे और उन्हें परिजनों को समझाया. अधिकारियों से मुलाकात के बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया. यह भी पढ़ें : Horrific Accident Caught on Camera: आगरा-मथुरा हाईवे पर बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, तीन की मौत
गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसके भाई महेश पर 13-14 दिसंबर की रात हमला हुआ था. बजरंगी ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने पेट्रोल छिडक़कर महेश को आग लगा दी थी. वहीं, एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के मद्देनजर बिट्टू बजरंगी के निवास के आसपास पुलिस तैनात की गई है.