बीजेपी विधायक Biswajit Daimary असम विधानसभा के अध्यक्ष बने

भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमारी शुक्रवार को सर्वसम्मति से असम की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. दैमारी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की मौजूदगी में विधानसभा सचिवालय में नामांकन दाखिल किया था.

बिस्वजीत दैमारी (Photo Credits: Facebook)

गुवाहाटी, 21 मई: भाजपा विधायक बिस्वजीत दैमारी शुक्रवार को सर्वसम्मति से असम की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. दैमारी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास की मौजूदगी में विधानसभा सचिवालय में नामांकन दाखिल किया था. कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. कोई और दावेदार नहीं होने से अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष फानी भूषण चौधरी ने दैमारी को अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें प्रभार सौंप दिया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मैं असम की जनता को सदन की ओर से सकारात्मक संदेश दे पाऊंगा. सभी विधायक यहां पर अपनी बात रख पाएंगे. मैं नियम के मुताबिक सभी को बराबर मौका दूंगा.’’ सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल तथा अन्य ने दैमारी को बधाई दी. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद दैमारी फरवरी माह में राज्यसभा के लिए पुन: चुने गए थे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोविड-19 रोधी टीके की कमी की वजह से असम में आधी क्षमता से हो रहा है टीकाकरण: हिमंत

उन्होंने पनेरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 35,852 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

सत्तारूढ़ भाजपा ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपने विधायक नुमाल मोमिन को नामित किया है. सचिवालय जब इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा तो वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\