Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड में बर्ड फ्लू के कारण तीन मोर और 2 मोरनी समेत 6 पक्षियों की हुई मौत

महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बीच राज्य के बीड जिले में तीन मोर और दो मोरनी समेत छह पक्षी मृत मिले. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के 16 जिलों से मिले पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

बर्ड फ्लू (Photo Credits: PTI)

औरंगाबाद/महाराष्ट्र, 23 जनवरी: महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आने के बीच राज्य के बीड जिले में तीन मोर और दो मोरनी समेत छह पक्षी मृत मिले. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को मृत मिले पक्षियों के नमूने जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं जिसमें पता चलेगा कि मौत की वजह बर्ड फ्लू है या नहीं.

पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये पक्षी जिले के शिरूर कासर तालुका में बालाघाट पर्वत श्रंखला के निकट स्थित लोनी गांव में मृत अवस्था में मिले थे. विभाग के अधिकारी डॉ. प्रदीप आघव ने बताया, "पक्षियों की मौत शुक्रवार सुबह हुई. हमें इसकी जानकारी दोपहर में मिली. 12 जनवरी से शिरूर तालुका में 21 कौवे मर चुके हैं."

यह भी पढ़ें: Bird Flu Confirmed in Maharashtra: महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 48 घंटों में 800 से अधिक मुर्गियों की मौत

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के 16 जिलों से मिले पक्षियों के नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. राज्य में बर्ड फ्लू का पहला मामला आठ जनवरी को सामने आया था.

Share Now

\