Bihar Assembly Election: मोकामा, गोपालगंज में कडी सुरक्षा के बीच सुबह मतदान शुरू

बिहार विधानसभा की दो सीट-मोकामा और गोपालगंज-के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया.

Election

पटना, 3 नवंबर : बिहार विधानसभा की दो सीट-मोकामा और गोपालगंज-के उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर पर चाक-चौबंद तैयारी की गयी है तथा सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ प्रयाप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 2.81 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस क्षेत्र में सुचारू मतदान के लिए 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मोकामा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नीलम देवी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सोनम देवी सहित कुल छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें चार पुरूष और दो महिलाएं हैं.

गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3.31 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस क्षेत्र सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गोपालगंज से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें राजद, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अलावा ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रत्याशी भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो महीने पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर निकलने के बाद कमजोर हुई भाजपा और प्रदेश में सत्ताधारी महागठबंधन में की सबसे बड़ी पार्टी राजद के लिए इस उपचुनाव को प्रदेश में सत्ता समीकरण बदलने के बाद के पहले शक्ति परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है. राजद के पास अपनी मोकामा विधानसभा सीट बरकरार रखने की चुनौती है और वह गोपालगंज सीट को इस बार भाजपा से छीनने की कोशिश में लगी है. गोपालगंज सीट को भाजपा ने लगातार चार बार जीता है. वहीं भाजपा ने मोकामा सीट राजद से छीनने के लिए अपनी सारी शक्ति झोंक दी है और उसके समक्ष अपनी गोपालगंज सीट को बचाने की भी चुनौती है.

मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है. पार्टी ने उनकी पत्नी नीलम देवी को मैदान में उतारा है. बाहुबली से नेता बने अनंत सिंह ने मोकामा सीट पर मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर दो बार, एक बार निर्दलीय तथा 2020 में राजद उम्मीदवार के रूप में अपना कब्जा बरकरार रखा था. मोकामा में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को लोक जनशक्ति पार्टी के एक अलग गुट के प्रमुख केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का भी समर्थन प्राप्त है. सोनम देवी स्थानीय बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं. सोनम देवी के पति अनंत सिंह का विरोध करते रहे हैं और उन्हें पारस की पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद सूरज भान सिंह का विश्वासपात्र माना जाता है. बाहुबली से नेता बने सूरज भान सिंह ने 2000 के विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को हराकर राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था.

गोपालगंज सीट पर उपचुनाव भाजपा के चार बार के विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण कराया जा रहा है. इस सीट से पार्टी ने सिंह की पत्नी कुसुम देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. गोपालगंज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का पैतृक जिला है. राजद ने वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहन प्रकाश गुप्ता को भाजपा के जातिगत समीकरणों को बिगाड़ने के लिए मैदान में उतारा है. वहीं राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने इस बार अपनी पत्नी इंदिरा यादव को बसपा उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. साधु यादव ने 2000 में राजद के लिए यह सीट जीती थी और 2020 में बसपा के प्रत्याशी के तौर पर दूसरे नंबर पर रहे थे. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छः बजे तक जारी रहेगा. दोनों सीटों पर मतदान के नतीजे छह नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Share Now

\