देश की खबरें | बिहार : ग्रामीणों ने गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के लिए की धक्का-मुक्की, बेहोश हुए एएसआई की मौत

अररिया, 13 मार्च बिहार के अररिया जिले में बुधवार की देर रात पकड़े गये एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक अवर सहायक निरीक्षक (एएसआई) बेहोश हो गये और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि एएसआई की पहचान मुंगेर जिले के निवासी राजीव रंजन (50) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम सहित अन्य आपराधिक मामलों में फरार आरोपी अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए बुधवार रात लक्ष्मीपुर गांव में छापेमारी की गई थी।

कुमार ने बताया कि पुलिस दल द्वारा पकड़े गए अपराधी यादव को छुड़ाने के दौरान ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि इस घटना में एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यादव को पकड़ने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में विशेष कार्य दल (एसआईटी) गठित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस दल पर हमला करने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अन्यों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)