बिहार (Bihar) में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार अब कठोर फैसला लेना प्रारंभ कर दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ अधिाकरियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में यह तय किया गया कि राज्य में दुकान और प्रतिष्ठान शाम सात बजे तक ही खुलेंगे. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज (School, College) सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में राज्यपाल महोदय के स्तर से आठ-दस दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. इसके लिए राज्यपाल से बात की गई है." उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. यह भी पढ़ें- Bihar का ये मामला कर देगा हैरान, महज 3 दिन के बच्चे ने पास की 8वीं क्लास! जानिए पूरी कहानी.
उन्होंने कहा, "जांच में बढ़ोतरी, टीकाकरण का काम जारी है. अब लगभग 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं.टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा." उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों का स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रम में जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है.
ANI का ट्वीट-
Order for closure of schools from April 5 to April 11, has been extended for one week: Bihar Chief Minister Nitish Kumar
— ANI (@ANI) April 9, 2021
उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना कि बढ़ते संक्रमण पर बातचीत हुई. कोरोना वैक्सीनेशन का काम बिहार में तेजी से हो रहा है और अब जिलों में यह निर्देश दिया गया है कि कोरोना जांच में तेजी लाई जाए और कम से कम एक लाख लोगों का प्रतिदिन जांच किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएं.
ANI का ट्वीट-
All shops are permitted to open till 7pm. Restaurants, Dhabas & hotels are exempted & can function on 25% seating capacity. Cinema hall, public transportation can function on 50% occupancy. Essential services are exempted:Pratyaya Amrit, Principal Secy (Disaster Management),Bihar pic.twitter.com/Jo7anFBfAv
— ANI (@ANI) April 9, 2021
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम करने से परहेज किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर बैठक में चर्चा की गई, लेकिन उसकी जरूरत अभी महसूस नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अभी सात बजे तक ही दुकान, प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय लिया गया है.