बिहार-राजस्थान की संयुक्त पुलिस टीम ने नवादा से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत अपसढ गांव से बृहस्पतिवार को साइबर धोखाधड़ी मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नवादा, 18 अगस्त : बिहार पुलिस ने नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत अपसढ गांव से बृहस्पतिवार को साइबर धोखाधड़ी मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वारिसलीगंज थाना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नवादा के अपसढ गांव निवासी जितेंद्र राम के रूप में हुई है.

बिहार और राजस्थान पुलिस के एक संयुक्त अभियान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. बिहार और राजस्थान पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपसढ गांव में जितेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया. अलवर जिले में दर्ज एक साइबर धोखाधड़ी मामले में राजस्थान पुलिस को जितेंद्र की तलाश थी. पुलिस ने जितेंद्र के पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. यह भी पढ़ें : रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की है: फडणवीस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस उसे अलवर ले गई. इससे पहले नवादा जिले के भवानी बीघा गांव से 12 अगस्त को साइबर धोखाधड़ी के मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि चारों आरोपी साइबर अपराधों के कई मामलों में शामिल गिरोह के सदस्य थे.

Share Now

\