देश की खबरें | बिहार: पूछताछ में दलित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने की पुष्टि नहीं नहीं हो सकी, पुलिस ने कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पटना जिले में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक साहूकार और उसके सहयोगियों द्वारा एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने और उसके मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने कहा कि जांच में पीड़ित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।

देश की खबरें | बिहार: पूछताछ में दलित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने की पुष्टि नहीं नहीं हो सकी, पुलिस ने कहा

पटना, 25 सितंबर पटना जिले में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक साहूकार और उसके सहयोगियों द्वारा एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने और उसके मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को पुलिस ने कहा कि जांच में पीड़ित महिला के मुंह पर पेशाब किए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सैयद इमरान मसूद ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘महिला द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्हें निर्वस्त्र पीटा गया और उनके मुंह पर पेशाब किया गया। इस मामले की जांच फतुहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) से कराई गई।’’

मसूद ने कहा, ‘‘जांच में पाया गया है कि 23 सितंबर की रात्रि 11:39 बजे पीड़िता द्वारा 112 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई थी। 112 की टीम घटनास्थल पहुंची थी और पीड़ित महिला और आसपास के लोगों से बातचीत की थी। महिला को टीम इलाज के लिए अस्पताल ले गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने बताया कि पीड़िता या आसपास के लोगों में से किसी के द्वारा महिला पर पेशाब किए जाने की बात नहीं बताई गई थी। आरोपी पक्ष घर में ताला लगाकर फरार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एसडीपीओ द्वारा जांच में इस बात की पुष्टि हुई है की महिला का आरोपी पक्ष के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था और आरोपी पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें चोटिल किया लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपियों द्वारा महिला के मुंह पर पेशाब किया गया था।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों के विभिन्न स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इससे पहले, अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया था कि बिहार के पटना जिले के खुसरूपुर थाना अंतर्गत मोसिमपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह, उनके बेटे अंशू सिंह और उनके सहयोगियों ने उसके कपड़े उतारे, उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह पर पेशाब किया।

पीड़िता ने दावा किया कि उधार ली गई रकम ब्याज समेत चुकाने के बावजूद उसे यह प्रताड़ना सहनी पड़ी। पीड़िता ने कहा, ‘‘मेरे पति ने कुछ महीने पहले प्रमोद सिंह से 1,500 रुपये उधार लिए थे और हमने ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए थे, लेकिन उसने (प्रमोद सिंह ने) और पैसों की मांग की। हमने इस मांग को मांगने से इनकार कर दिया।’’

पीड़िता ने शिकायत में कहा, ‘‘प्रमोद सिंह ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने उसे और पैसे नहीं दिए तो वे उसे गांव में निर्वस्त्र करके घुमाएंगे।’’ पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने मोबाइल फोन के जरिए पुलिस से की थी।

पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस का एक दल शिकायत के बारे में पूछताछ करने के लिए शनिवार को गांव आया था जिससे प्रमोद और उसके सहयोगी नाराज हो गए। वे शनिवार रात करीब 10 बजे उसके (पीड़िता के) घर गए और उसे जबरन प्रमोद के घर ले गए।’’

पीड़िता के परिवार के सदस्य ने कहा कि वहां उसे कथित तौर पर निर्वस्त्र किया गया और मुक्कों एवं लाठियों से पीटा गया।

महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘‘प्रमोद ने अपने बेटे से मेरे मुंह पर पेशाब करने के लिए कहा। उसने वैसा ही किया। उसके बाद, मैं किसी तरह भागने में सफल रही और घर लौट आई।’’

इससे पहले आज दिन में पटना जिला के खुसरूपुर में एक दलित महिला के साथ हुयी घटना से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी के साथ भी कोई घटना होती है तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। कोई भी गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 16 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ किया आगाज, यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

Pakistan: पाकिस्तान में सेना का बड़ा ऑपरेशन! खुफिया अभियानों में 15 आतंकी ढेर, 4 जवान शहीद

Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदने का मामला, आरोपी के खिलाफ दर्ज होगी FIR; जांच में जुटी DMRC और CISF

\