Bihar: कांग्रेस का नीतीश, तेजस्वी से कानून मंत्री विवाद पर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह

कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता कार्तिक कुमार को महागठबंधन सरकार में कानून मंत्री बनाये जाने से उपजे विवाद को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

पटना, 20 अगस्त : कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता कार्तिक कुमार को महागठबंधन सरकार में कानून मंत्री बनाये जाने से उपजे विवाद को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कार्तिक कुमार पर यह आरोप लगाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है कि उनके खिलाफ 2014 के अपहरण के एक मामले में गिरफ्तारी वारंट लंबित है.

इस मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह भी आरोपी हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल भाकपा (माले) ने भी मंत्रिमंडल में राजद नेता को शामिल किए जाने पर पुनर्विचार करने की मांग की है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : मुंबई में दही हांडी के 153 प्रतिभागी घायल, ठाणे में 64 घायल

कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी भक्त चरण दास ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों को राजद नेता कार्तिक कुमार के खिलाफ मामले की गंभीरता को समझना चाहिए. इस मुद्दे पर चर्चा की जरूरत है और मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को आवश्यक कदम उठाने चाहिए.’’

Share Now

\