खेल की खबरें | भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप 2020 का खिताब जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गगनजीत भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप में रविवार को यहां चौथे और आखिरी चरण में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर नौ वर्षों में अपना पहला पीजीटीआई खिताब जीता ।

जमशेदपुर, 20 दिसंबर गगनजीत भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप में रविवार को यहां चौथे और आखिरी चरण में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर नौ वर्षों में अपना पहला पीजीटीआई खिताब जीता ।

भुल्लर का कुल स्कोर 24 अंडर 264 रहा, जिससे उन्होंने पीजीटीआई में अपना 10वां खिताब हासिल किया।

मैच का आखिरी चरण काफी रोमांचक हो गया क्योंकि इस दौरान अलग-अलग होल के बाद भुल्लर, चिक्कारंगप्पा, खालिन जोशी, एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक तालिका में शीर्ष पर या संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच रहे थे ।

चिक्कारंगप्पा (चार अंडर 266) 22 अंडर 266 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रदर्शन के साथ वह ऑर्डर ऑफ मेरिट में 11वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गये है।

जोशी (69) 21 अंडर 267 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

राहिल गंगजी (20 अंडर 268) चौथे दौर में 67 का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। उनके साथ चौथे स्थान पर एसएसपी चौरसिया (72) में भी मैच खत्म किया।

अमरदीप मलिक (73) 19 अंडर 269 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\