भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन को किया बर्खास्त

वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त करने के साथ उनके पास के ईएसओपी को भी रद्द कर दिया है.

Ashneer Grover (Photo Credit: Instagram)

नयी दिल्ली, 23 फरवरी : वित्तीय-प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त करने के साथ उनके पास के ईएसओपी को भी रद्द कर दिया है. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि माधुरी पर व्यक्तिगत सौंदर्य उपचार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका एवं दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है.

इसके अलावा कथित तौर पर माधुरी ने अपने निजी स्टाफ को भुगतान भी कंपनी के खातों से किया और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं. इस बारे में ईमेल पर संपर्क किए जाने पर माधुरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. हालांकि, भारतपे के प्रवक्ता ने माधुरी की बर्खास्तगी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं.’’ लेकिन प्रवक्ता ने इस बर्खास्तगी की वजह नहीं बताई. यह भी पढ़ें :हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं: नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई पर कहा

सूत्रों के मुताबिक, माधुरी के खिलाफ कार्रवाई कंपनी के कामकाज की बाह्य एजेंसी द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद की गई है. इस दौरान माधुरी के पास मौजूद शेयरों को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है. माधुरी के पति अशनीर ग्रोवर को भी कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र के इस्तेमाल की जानकारी सामने आने के बाद तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

Share Now

\