त्रिशूर (केरल), 25 सितंबर : कांग्रेस ने शनिवार को केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी की छात्र इकाई की एक महिला कार्यकर्ता के साथ राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर कथित रूप से फर्जी खबर फैलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए आरोप लगाया कि यह बेंगलुरु की एक छात्रा अमूल्य लियोना नोरोन्हा है जिसे फरवरी 2020 में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि तस्वीर में दिख रही लड़की केरल में कांग्रेस की छात्र इकाई की पदाधिकारी मिवा जॉली है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि यह भाजपा के ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ का काम है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ नेता रविवार को नए सीएम चेहरे पर चर्चा करेंगे
वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की शानदार सफलता से परेशान भाजपा का ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ओवरटाइम’ काम कर रहा है. सुश्री मिवा जॉली, केएसयू एर्नाकुलम जिला सचिव के साथ राहुल गांधी का एक वीडियो झूठ फैलाने वाली उनकी मशीन के लिए नवीनतम चारा है. मित्रों, आप कितना नीचे गिर सकते हो?’’ कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने कहा कि पार्टी भाजपा समर्थक प्रीति गांधी के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी, जिन्होंने कथित तौर पर फर्जी संदेश प्रसारित किया था.