Bharat Jodo Nyay Yatra’: ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 28 जनवरी को जलपाईगुड़ी से फिर शुरू होगी- कांग्रेस
कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन के अवकाश के बाद उसकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से फिर आरंभ होगी.
नयी दिल्ली, 26 जनवरी : कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन के अवकाश के बाद उसकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से फिर आरंभ होगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मणिपुर, नगालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लगातार 12 दिनों के सफ़र के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने 25 जनवरी की दोपहर से विराम लिया है, जो कि पहले से तय था.’’
उन्होंने कहा,‘‘यात्रा जलपाईगुड़ी में 28 जनवरी को दोपहर दो बजे पदयात्रा के साथ फ़िर शुरू होगी. इसके बाद सिलीगुड़ी में पदयात्रा होगी. वहां एक जनसभा भी होगी. रात्रि विश्राम उत्तर दिनाजपुर ज़िले के सोनापुर में होगा.’’ यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में ‘न्याय यात्रा’ निकालने के लिए मंजूरी मिलने में हो रही परेशानी : कांग्रेस
गत 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से आरंभ हुई यह यात्रा बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में दाखिल हुई. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 या 21 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.