ICC World Test Championship Final: शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड की जीत पर कहा, बेहतर टीम जीती

भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को स्वीकार किया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी. भारत को खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद फाइनल में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही विराट कोहली की टीम एक बार फिर बड़ा खिताब जीतने के करीब पहुंचकर चूक गई.

ICC World Test Championship Final: शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड की जीत पर कहा, बेहतर टीम जीती
रवि शास्त्री (Photo Credits: Getty)

साउथम्पटन, 24 जून : भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी. भारत को खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद फाइनल में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही विराट कोहली की टीम एक बार फिर बड़ा खिताब जीतने के करीब पहुंचकर चूक गई. कोहली की अगुआई में भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कोई खिताब नहीं जीत पाया है. फाइनल में भारतीय टीम दोनों परियों में 217 और 170 रन ही बना सकी.

शास्त्री ने फाइनल के एक दिन बाद ट्विटर पर लिखा, ‘‘हालात को देखते हुए बेहतर टीम जीती. विश्व खिताब का सबसे लंबा इंतजार करने के बाद वे जीत के हकदार थे. यह उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती. शानदार खेल दिखाया, न्यूजीलैंड. सम्मान.’’ बुधवार से पहले न्यूजीलैंड ने अपना एकमात्र आईसीसी खिताब 2000 में जीता था. यह भी पढ़ें : ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी विजेता बनने के साथ न्यूजीलैंड ने ICC का दूसरा टूर्नामेंट अपने नाम किया

न्यूजीलैंड को इससे पहले 2015 और 2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. खिताबी मुकाबले से पहले शास्त्री ने सुझाव दिया था कि भविष्य में डब्ल्यूटीसी फाइनल बेस्ट आफ थ्री मैचों की श्रृंखला होनी चाहिए. बुधवार को कोहली ने शास्त्री के सुझाव का समर्थन किया था.


संबंधित खबरें

ENG U19 vs IND U19 4th Youth ODI Match 1st Inning Scorecard: चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने रखा 364 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Bangladesh 2nd ODI Match 2025 1st Inning Scorecard: दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 249 रनों का लक्ष्य, परवेज़ हुसैन इमोन और तौहीद हृदोय ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 4 Lunch Break Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 177 रन, अर्धशतक की तरफ ऋषभ पंत; यहां देखें स्कोरकार्ड

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 2 Lunch Break Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने बनाए 419 रन, दोहरे शतक की तरफ शुभमन गिल; यहां देखें स्कोरकार्ड

\