देश की खबरें | बेंगलुरू हिंसा: दावा आयुक्त की नियुक्ति के लिए दायर याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा उच्च न्यायालय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेंगलुरू हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुये नुकसान की वसूली के लिये राज्य सरकार की याचिका बृहहस्पतिवार को पहले से ही लंबित एक अन्य याचिका के साथ संलग्न कर दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू, 20 अगस्त कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बेंगलुरू हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुये नुकसान की वसूली के लिये राज्य सरकार की याचिका बृहहस्पतिवार को पहले से ही लंबित एक अन्य याचिका के साथ संलग्न कर दी।

अदालत ने कहा कि याचिका 25 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएगी।

यह भी पढ़े | Prashant Bhushan Contempt Case: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ट्वीट आवेश में नहीं किये, मैंने अपने वास्तविक विचार व्यक्त किये.

राज्य सरकार ने 11 अगस्त की रात को शहर में भड़के दंगों के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को हुये नुकसान की भरपाई ऐसा करने वालों से करने के लिये दावा आयुक्त के रूप में एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति के लिये बुधवार को अदालत में याचिका दायर की थी।

यह मामला बृहस्पतिवार को जब मुख्य न्यायाधीश अभय श्रीनिवास ओका और न्यायमूर्ति अशोक एस किनागी की पीठ के समक्ष आया तो उसने कहा कि इसी तरह की एक अन्य की भी अन्य याचिका पर भी विचार सुनवाई होनी है और उस पर भी आदेश सुनाना है।

यह भी पढ़े | कोरोना को लेकर मिजोरम में बड़ी राहत, पाए गए 1 मरीज: 20 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पीठ ने कहा कि अदालत 25 अगस्त को मामले पर सुनवाई करेगी।

पीठ ने वकील से पूछा कि क्या न्यायिक अधिकारी के लिए कोई विशेष सिफारिश है या नहीं।

जवाब में, सरकारी वकील ने कहा कि ऐसी कोई सिफारिश नहीं है।

अदालत ने तब कहा कि वह एक न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति करेगी।

इस सांप्रदायिक हिंसा में पुलिस फायरिंग में तीन व्यक्ति मारे गये थे जबकि चौथे व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। कांग्रेस के विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से अपलोड की गयी एक पोस्ट के बाद यह हिंसा भड़की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\