बंगाल में 2023 के पंचायत चुनाव में ‘व्यापक’ मुकाबला होगा: टीएमसी नेता

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गिरफ्तार किए गए नेता अनुब्रत मंडल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में ‘‘व्यापक’’ मुकाबला होगा और उन्होंने समर्थकों से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया.

Trinamool Congress (Photo Credit : Twitter)

कोलकाता,1 सितंबर : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गिरफ्तार किए गए नेता अनुब्रत मंडल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में ‘‘व्यापक’’ मुकाबला होगा और उन्होंने समर्थकों से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया. मंडल ने 2010 के मंगलकोट विस्फोट के संबंध में बिधाननगर में सांसद/विधायक अदालत के समक्ष पेशी के लिए आसनसोल से कोलकाता ले जाते वक्त पत्रकारों से यह बात कही.

इस मामले के आरोपपत्र में टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष का नाम सामने आया था. मंडल ने आसनसोल सुधार गृह से कोलकाता जाने के लिए कार में सवार होने से पहले कहा, ‘‘पंचायत चुनाव व्यापक होंगे. टीएमसी कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : Pune: नशे में धुत शख्स ने पांचवीं मंजिल पर स्थित घर की खिड़की से की नीचे उतरने की कोशिश, संतुलन बिगड़ने से हुई मौके पर मौत, देखें वीडियो

उन्हें मवेशी तस्करी मामले के संबंध में आसनसोल सुधार गृह में रखा गया है. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव से टीएमसी को पैसा बनाने का मौका मिल जाता है’’, आगामी चुनाव मंडल के बिना लड़ना होगा.

Share Now

\