Birbhum Violence: बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा, दोषियों को बचाने का लगाया आरोप, TMC ने किया पलटवार
बीरभूम में जले हुए मकान (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक पंचायत पदाधिकारी की कथित तौर पर हत्या के बाद कुछ मकानों में आग लगने से जलकर आठ लोगों की मौत होने की घटना के एक दिन बाद विपक्षी भाजपा (BJP) ने बुधवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बनर्जी ने जोर देकर कहा कि हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Birbhum Violence: बंगाल में मानव राज नहीं दानव राज है, बीरभूम में 10 महिलाओं और 2 बच्चों को जिंदा जलाया गया- कांग्रेस

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है. वह गृह मंत्री के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही हैं. उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.’’ अधिकारी ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ बीरभूम जाते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. भाजपा सांसद और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिये और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

सिंह ने कहा, ‘‘ पहले विपक्षी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाता था. अब राज्य में टीएमसी बनाम टीएमसी हो रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और बीरभूम हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए. पुलिस द्वारा मामले में लीपा-पोती करने की कोशिश की जा रही है. दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है.’’

इस बीच, टीएमसी ने विपक्षी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘उसके सदस्य पिकनिक पर गए हुए हैं.’’

राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा नेताओं के एक मिठाई की दुकान पर होने के वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए दावा किया, ‘‘ भगवा खेमे ने अपने सदस्यों के हिंसाग्रस्त बीरभूम जाने की व्यवस्था की, लेकिन वे जिले में जाने के दौरान रास्ते में पिकनिक मना रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)