देश की खबरें | बंगाल: मालदा से टीएमसी पार्षद की हत्या के मामले में दो और लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा से तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मालदा, आठ जनवरी पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा से तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ताजा गिरफ्तारियों के साथ अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मालदा इंग्लिश बाजार से टीएमसी पार्षद की दो जनवरी को मालदा जिले में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दुलाल सरकार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने अपना करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बताया था।
पुलिस के मुताबिक, सरकार को इंग्लिश बाजार कस्बे के झालझलिया मोड़ पर नजदीक से कई बार सिर में गोली मारी गई थी।
घटना के समय सरकार बाइक सवार हमलावरों से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की मालदा टाउन इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी और स्वप्न शर्मा नाम के एक अन्य व्यक्ति को बुधवार को मालदा से गिरफ्तार किया गया।
उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश यादव ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
यादव ने बताया कि तीन और आरोपियों को अब गिरफ्तार किया जाना है तथा उनकी तलाश जारी है।
तिवारी ने हालांकि दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है।
यादव ने बताया, “हत्या की जांच अंतिम चरण में है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)