देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 के सर्वाधिक 449 नए मामले सामने आए, 13 और मरीजों की मौत
जियो

कोलकाता, सात जून पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 449 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,187 तक पहुंच गई।

पिछले 24 घंटों में 13 और लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी के कारण मृतकों की कुल संख्या 324 हो गई है। यह जानकारी यहां राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी की भतीजी हुई मौत, अस्पताल में बेड तक लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा था ट्वीट.

बुलेटिन में बताया गया कि मृतकों में सात महानगर से, तीन उत्तर 24 परगना जिले, दो हावड़ा से और एक दार्जिलिंग से हैं।

बुलेटिन के अनुसार इसके पहले राज्य में कोरोना संक्रमित 72 लोगों की मौत हुयी जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

यह भी पढ़े | प्रवासी मजदूरों को मजदूरों को घर भेजने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोनू सूद के काम का किया तारीफ, शिवसेना नेता संजय राउत ने उठाए थे सवाल.

बीमारी से ठीक होने के बाद 184 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,303 हो गई है।

फिलहाल 4,488 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 9,786 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)