Ayodhya: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राज सदन, पुराने मंदिर रोशनी से नहाए

अयोध्या के पूर्व राजा का भव्य आवास राज सदन, विभिन्न मंदिर और यहां अन्य इमारतें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर रोशनी से जगमगा उठी हैं जिससे इस मंदिर नगरी में दिवाली उत्सव जैसा माहौल बन गया है.

Photo Credits ANI

अयोध्या, 21 जनवरी : अयोध्या के पूर्व राजा का भव्य आवास राज सदन, विभिन्न मंदिर और यहां अन्य इमारतें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर रोशनी से जगमगा उठी हैं जिससे इस मंदिर नगरी में दिवाली उत्सव जैसा माहौल बन गया है. प्राचीन ‘अयोध्या नगरी’ को आकर्षक ढंग से सजाया गया है खासतौर से राम पथ और धर्म पथ की साज-सज्जा देखने लायक है. अयोध्या की गलियों में ‘राम आएंगे’ और ‘अवध में राम आए हैं’’ जैसी गीतों की गूंज सुनायी दे रही है और मंदिर शहर की इमारतें भगवा ध्वज से पटी पड़ी हैं.

‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन शहर में चकाचौंध रहने की उम्मीद है क्योंकि कई मकान, मंदिर और अन्य इमारतें रोशनी से नहायी हैं.]=अयोध्या के शाही परिवार का घर रहा राज सदन रोशनी से जगमग है. सैकड़ों लोग, स्थानीय निवासी और दर्शक शनिवार देर रात तक इसके सुशोभित द्वार ‘लक्ष्मीद्वार’ के सामने तस्वीरें या सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े. प्रवेश द्वार के शीर्ष पर भगवान राम की धनुष और बाण लिए तस्वीर लगायी गयी है और ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे. प्रवेश द्वार के मेहराब के नीचे एक झूमर लगाया गया है. यह साज-सज्जा नजदीकी राम पथ से गुजरने वाले लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. यह भी पढ़ें : हिमंत शर्मा ने राहुल गांधी से असमी संत शंकरदेव की जन्मस्थली पर न जाने का आग्रह किया

अयोध्या में 22 जनवरी को दिवाली उत्सव या संभवत: उससे बड़े पैमाने पर उत्सव मनाए जाने की उम्मीद है. बेगमपुरा इलाके में कई महीनों पहले खुला लॉज प्रभाराज पैलेस शुक्रवार रात को रोशनी से जगमग हो उठा. अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.

Share Now

\