IND vs ENG 4th Test 2024: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने बैजबॉल के बारे में कहीं बड़ी बात, Bazball का मतलब अहंकारी होना नहीं बल्कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना

इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी टीम की ‘बैजबॉल’ शैली का आशय अहंकारी होना नहीं बल्कि टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजे निकलवाना है.

जो रुट (Photo Credits: Twitter)

रांची, 24 फरवरी इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी टीम की ‘बैजबॉल’ शैली का आशय अहंकारी होना नहीं बल्कि टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजे निकलवाना है. राजकोट में तीसरे टेस्ट में भारत के हाथों 434 रन से मिली हार के बाद इंग्लैंड की अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रणनीति की आलोचना होने लगी थी. रूट ने कहा ,‘‘ कई बार अधिक आक्रामक होना ही समाधान होता है. जैसे कि अगर मैं गेंद को पीट पा रहा हूं तो जसप्रीत बुमराह पर दबाव बनेगा । हमारा नजरिया अलग है.’’ यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर जोड़े 219 रन, इंग्लैंड से अभी भी 134 रन पीछे

उन्होंने कहा ,‘‘ यह अहंकारी होने की बात नहीं है. बैजबॉल शब्द का काफी इस्तेमाल होता है लेकिन यह आपका शब्द है. हम इसे ऐसे नहीं देखते. हमारे लिये यही अहम है कि टीम के लिये एक दूसरे से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराया जाये । एक ईकाई के रूप में बेहतर कैसे करें । यह हमेशा सटीक नहीं बैठता लेकिन हम सुधार के प्रयास करते रहेंगे.’’

एक समय पांच विकेट 112 रन पर गंवाने के बाद रूट के 122 रन की मदद से इंग्लैंड ने 353 रन बनाये. जवाब में भारत ने सात विकेट 219 रन पर गंवा दिये.

रूट ने कहा ,‘‘ मुझे काफी समय से इस पारी का इंतजार था. सीनियर खिलाड़ी होने के नाते और खासकर जब आप कई बार यहां खेल चुके हों तो टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं.’’

उन्होंने लगातार 31 ओवर डालने वाले युवा स्पिनर शोएब बशीर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह काफी प्रतिभाशाली है और उसने साबित कर दिया है कि वह लंबे स्पैल भी डाल सकता है. उसने स्पिनरों को बखूबी खेलने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जो इंग्लिश क्रिकेट के लिये अच्छा संकेत है’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Scorecard: इंग्लैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 286 रनों से हराया, लॉरेन बेल और नेट साइवर-ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

WTC Points Table 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड को बड़ा फायदा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की बड़ी जीत; यहां देखें पॉइंट्स टेबल

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\