जरुरी जानकारी | बैंक शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 290 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय शयेर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर तेजी रही। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों की अच्छी मांग के साथ बाजार में मजबूती आयी।

मुंबई, 10 जून स्थानीय शयेर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को फिर तेजी रही। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों की अच्छी मांग के साथ बाजार में मजबूती आयी।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 290.36 अंक यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 34,247.05 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: ग्रेच्युटी से जुड़ी ये अहम बात क्या जानते हैं आप, मिल रही है अच्छी-खासी आयकर छूट.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69.50 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,116.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें 7.93 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई में तेजी रही।

यह भी पढ़े | EPF Withdrawal: ईपीएफओ ने दावों को फटाफट निपटाने के लिए किया AI टूल लॉन्च.

वहीं दूसरी तरफ हीरो मोटो कार्प, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और ओएनजीसी में 3.92 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति आने से पहले वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। कोरोना वायरस संकट के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बाद वहां के केंद्रीय बैंक की यह पहली मौद्रिक नीति होगी।

कारोबारियों के अनुसार वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी। इसके अलावा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से भी धारणा को बल मिला।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 490.81 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एलकेपी सिक्युरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘बुधवार को बाजार में तेजड़िये हावी रहे और यह देखकर अच्छा लगा कि कुछ दबाव वाले निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में तेजी रही। इसका मतलब है कि चीजें इतनी खराब नहीं है जैसा कि कहा जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में सुधार के साथ निवेशकों के लिये कई अवसर उपलब्ध हैं।’’

एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में चीन का शंघाई और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का तोक्यो बाजार में तेजी रही।

दोपहर बाद खुले यूरोप के बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26 प्रतिशत लुढ़क कर 40.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

वहीं अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 75.59 पर स्थिर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\