जरुरी जानकारी | बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.75 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया गया।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.75 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया गया।

मुद्रास्फीति में पिछले एक साल में आई गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया गया है। पिछले तीन महीनों में दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की गई है।

अगस्त में भी एमपीसी ने कोविड महामारी के बाद पहली बार ब्याज दर में कटौती की थी। कोविड काल और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ब्रिटेन में मुद्रास्फीति कई दशकों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी जिससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाई थी।

हालांकि सितंबर महीने में मुद्रास्फीति घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई जो बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य से कम है।

एपी प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\