जरुरी जानकारी | बैंक कर्ज में 5.93 प्रतिशत, जमा में 11.06 प्रतिशत की वृद्धि: आरबीआई आंकड़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बैंक कर्ज 29 जून को समाप्त पखवाड़े में 5.93 प्रतिशत बढ़कर 107.05 लाख करोड़ रुपये जबकि जमा इस दौरान 11.06 प्रतिशत बढ़कर 147.98 लाख करोड़ रुपये रहा।

मुंबई, 15 फरवरी बैंक कर्ज 29 जून को समाप्त पखवाड़े में 5.93 प्रतिशत बढ़कर 107.05 लाख करोड़ रुपये जबकि जमा इस दौरान 11.06 प्रतिशत बढ़कर 147.98 लाख करोड़ रुपये रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े के अनुसार 31 जनवरी, 2020 को समाप्त पखवाड़े में बैंक ऋण 101.05 लाख करोड़ रुपये और जमा 133.24 लाख करोड़ रुपये था।

इससे पहले, 15 जनवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज में 6.36 प्रतिशत और जमा में 11.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बैंक ऋण 3.2 प्रतिशत और जमा में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।

पिछले महीने जारी दिसंबर 2020 में विभिन्न क्षेत्रों को दिये गये कर्ज के आरबीआई के आंकड़े के अनुसार दिसंबर 2020 में बैंकों के गैर-खाद्य ऋण में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आलोच्य महीने में कृषि और संबद्ध गतिविधियों को दिये कर्ज में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो दिसंबर 2019 में 5.3 प्रतिशत थी।

उद्योग को दिये गये कर्ज में आलोच्य महीने में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी माह में इसमें 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\