जरुरी जानकारी | जुलाई में उद्योग को बैंक कर्ज 10.2 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़े
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई, 2024 में उद्योग को बैंक कर्ज 10.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह वृद्धि 4.6 प्रतिशत थी।
मुंबई, 30 अगस्त भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई, 2024 में उद्योग को बैंक कर्ज 10.2 प्रतिशत बढ़ा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह वृद्धि 4.6 प्रतिशत थी।
बैंक ऋण के संबंध में आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण वृद्धि भी मजबूत रही। इसमें जुलाई, 2024 में 18.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 16.7 प्रतिशत थी।
प्रमुख उद्योगों में रसायन और रासायनिक उत्पाद, खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और परमाणु ईंधन तथा बुनियादी ढांचे के लिए ऋण में जुलाई में सालाना आधार पर अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
दूसरी ओर मूल धातु और धातु उत्पाद तथा वस्त्र क्षेत्र के लिए ऋण में कमी आई।
आरबीआई ने आगे कहा कि सेवा क्षेत्र के लिए ऋण वृद्धि जुलाई में सालाना आधार पर 19.7 प्रतिशत से कम होकर 15.4 प्रतिशत रह गई। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और व्यापार क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम ऋण वृद्धि के कारण ऐसा हुआ।
वाणिज्यिक अचल संपत्ति, पर्यटन, होटल और रेस्तरां तथा कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में ऋण वृद्धि जुलाई, 2024 के दौरान तेज रही।
आरबीआई ने आगे कहा कि व्यक्तिगत ऋण वृद्धि जुलाई में सालाना आधार पर 18.4 प्रतिशत से घटकर 17.8 प्रतिशत रही। ऐसा मुख्य रूप से अन्य व्यक्तिगत ऋण और वाहन ऋण की रफ्तार में कमी के चलते हुआ। हालांकि, इस क्षेत्र के सबसे बड़े घटक आवास ऋण की वृद्धि में तेजी आई। ये आंकड़े 41 चुनिंदा वाणिज्यिक बैंकों से लिए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)