देश की खबरें | नयी दिल्ली का नकारात्मक चित्रण करने वाले बांग्लादेश के बयान खेदजनक हैं: भारत

नयी दिल्ली, सात फरवरी भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया और बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा उनके देश के आंतरिक शासन के मुद्दों के लिए नयी दिल्ली को जिम्मेदार ठहराकर ‘‘भारत का नकारात्मक चित्रण’’ किए जाने पर खेद जताया।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस्लाम को तलब किए जाने के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध के लिए प्रयास करेगी और ‘‘हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश भी माहौल को खराब किए बिना इसी तरह का प्रयास करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को आज यानी सात फरवरी, 2025 को शाम पांच बजे ‘साउथ ब्लॉक’ में तलब किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह बताया गया कि भारत बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और परस्पर लाभकारी संबंध चाहता है, जिसे हाल की उच्च स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है।’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘हालांकि यह खेदजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से दिए जा रहे बयानों में भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित किया जा रहा है तथा आंतरिक शासन संबंधी मुद्दों के लिए हमें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में बांग्लादेश के ये बयान लगातार नकारात्मकता बनाये रखने के लिए जिम्मेदार हैं।’’

जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा की गई टिप्पणियां उनकी ‘‘व्यक्तिगत हैसियत में की गई हैं, जिसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार के रुख के साथ इसे जोड़ने से द्विपक्षीय संबंधों पर सकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। भारत सरकार परस्पर लाभकारी संबंधों के लिए प्रयास करेगी, साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश भी माहौल को खराब किए बिना इसी तरह का प्रयास करेगा।’’

ढाका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास में बृहस्पतिवार को आग लगा दी और अवामी लीग के कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की।

अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के "भड़काऊ" भाषण को "अप्रत्याशित" हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)