फ्लाइट में अचानक बिगड़ी मासूम की तबीयत, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी नहीं बच सकी बांग्लादेशी बच्ची की जान
दिल्ली जाने वाले विस्तारा के विमान में सवार 15 महीने की बांग्लादेशी बच्ची को तबीयत खराब होने के बाद नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
नागपुर, 31 अगस्त: दिल्ली जाने वाले विस्तारा के विमान में सवार 15 महीने की बांग्लादेशी बच्ची को तबीयत खराब होने के बाद नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को भर्ती करायी गई बच्ची की चिकित्सीय जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के साथ बेंगलुरु से नयी दिल्ली जा रही बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर विमान को आपात स्थिति में रविवार देर रात नागपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया. उन्होंने बताया कि उड़ान के दौरान ही दिल का दौरा पड़ने से बच्ची बेहोश हो गई थी.
उन्होंने बताया कि सह-यात्रियों ने तुरंत बच्ची को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रदान करके जीवन रक्षक उपाय शुरू कर दिए थे. केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल के उप महाप्रबंधक (ब्रांडिंग और संचार) ऐजाज शमी ने बताया कि तीन दिन तक जूझने के बाद बृहस्पतिवार तड़के बच्ची की मृत्यु हो गई.
उन्होंने बताया कि बच्ची गुर्दे और दिल का दौरा पड़ने सहित अन्य जटिलताओं से पीड़ित थी. उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल के अधिकारी बच्ची का शव बांग्लादेश भेजने का प्रयास कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)