Bangladesh Fast bowler Abu Zayed Corona Positive: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु जायेद पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बांग्लादेशी तेज गेंदबाज अबु जायेद को श्रीलंका के दौरे से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

ढाका: बांग्लादेशी (Bangladesh) तेज गेंदबाज अबु जायेद (Abu Zayed)  को श्रीलंका के दौरे से पहले कोविड-19 (COVID-19)  जांच में पॉजिटिव पाया गया है.  बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीसीबी के डाक्टर देबाशीष चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज अबु जायेद चौधरी राही को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है.  उन्हें पृथकवास में दिशानिर्देशों के अनुसार कोविड का उपचार मलेगा और आगे उनके और परीक्षण कराये जायेंगे.

बोर्ड ने कहा कि 27 क्रिकेटरों की जांच में केवल जायेद को ही पॉजिटिव पाया गया. बीसीबी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश टीम के शिविर के लिये 27 क्रिकेटरों को बुलाया गया था और परीक्षण के लिये उनके नमूने लिये गये जिसमें 27 के नतीजे नेगेटिव रहे. जायेद बांग्लादेश के लिये नौ टेस्ट में खेल चुके हैं और 23 अक्टूबर से श्रीलंका में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दौरा कर रही बांग्लादेश टीम के अहम सदस्य हैं। ’’यह भी पढ़े | IPL 2020 Points Table Updated: CSK vs RR मैच के बाद यह रही आईपीएल 2020 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल.

सलामी बल्लेबाज सैफ हसन को भी नौ सितंबर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था लेकिन वह अब इससे उबर चुके हैं।बांग्लदेश को जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया थादोनों बोर्ड अभी मेहमानों के लिये 14 दिन के पृथकवास को घटाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश की टीम 27 सितंबर को श्रीलंका पहुंचेगी और पहला टेस्ट 23 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\