ढाका, 5 अप्रैल: बांग्लादेश (Bangladesh) के नारायणगंज (Narayanganj) जिले में शीतलाख्या नदी में एक नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना स्थल राजधानी ढाका (Dhaka) से लगभग 20 किमी दूर है. अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के वरिष्ठ ड्यूटी अधिकारी इरशाद हुसैन ने सिन्हुआ (Xinhua) समाचार एजेंसी को बताया कि पीड़ितों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. नौका पर 50 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना रविवार को तब हुई, जब इस नौका को किसी और नौका ने टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: मातम में बदला होली का जश्न, नदी में नहाने गए 7 लोगों की डूबने से हुई मौत
हुसैन ने आगे कहा कि अज्ञात संख्या में अभी भी लापता लोगों के लिए खोज अभियान जारी है."हमें पता चला है कि नौका लगभग 50 यात्रियों को ले जा रही थी. नौका को किनारे लगा दिया गया है."बांग्लादेश में नौका परिवहन का एक प्रमुख साधन हैं और उनमें से ज्यादातर में अक्सर क्षमता से ज्यादा यात्री सवार होते हैं.