खेल की खबरें | पहले टेस्ट में हार के बावजूद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बांग्लादेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान मोमिनुल ने कहा कि उनकी टीम दूसरा टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेगी ।
कप्तान मोमिनुल ने कहा कि उनकी टीम दूसरा टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेगी ।
चटगांव में रविवार को मिली हार के बाद उन्हें आत्ममंथन का समय मिल गया ।
मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘ अतीत में जो हुआ , उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं । पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है ।’’
बांग्लादेश को हरफनमौला शाकिब अल हसन की कमी खलेगी जो जांघ की चोट के कारण बाहर हैं । सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम भी कूल्हे की चोट के कारण बाहर है ।
मोमिनुल ने उम्मीद जताई कि शाकिब की जगह खेल रहे सौम्य सरकार अपनी उपयोगिता साबित करेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ शाकिब के नहीं होने के कारण हमें टीम में दो बदलाव करने पड़े । हमने उसकी जगह ऐसे खिलाड़ी को लिया है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके । शाकिब की गैर मौजूदगी के बारे में ज्यादा बात करना ठीक नहीं है । हमें उपलब्ध संसाधनों से ही काम चलाना होगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)