Ball Tempering मामले ने फिर पकड़ा जोर, क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा- बॉल टेम्परिंग को लेकर जानकारी हो तो बताएं

क्रिकइंफो ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से कहा, " सीए ने साफतौर पर कहा है कि अगर 2018 के केप टाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं. उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी. तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके."

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (Photo credits: ANI)

सिडनी: क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने कहा है कि 2018 बॉल टेम्परिंग (Ball Tempering) मामले को लेकर अगर किसी के पास कोई नई जानकारी हो तो वह आगे आकर बताएं. सीए का बयान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना को लेकर गेंदबाज पहले से ही अवगत थे. 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि डेविड वॉर्नर (David Warner) तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था.  कैमरन बैनक्रोफ्ट ने बॉल टैम्परिंग मामले में किया बड़ा खुलासा, कहा- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बॉल टेंपरिंग के बारे में पता था

क्रिकइंफो ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से कहा, " सीए ने साफतौर पर कहा है कि अगर 2018 के केप टाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं. उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी. तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके."

बैनक्रॉफ्ट ने द गार्जियन से बातचीत में कहा था, " हां,. मैं जो करना चाहता था, वह अपने स्वयं के कार्यों और भाग के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह होना था. हां, जाहिर है कि मैंने जो किया उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इसके बारे में गेंदबाजों को पता था."

उन्होंने कहा था, " मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था. मैंने एक चीज सीखी है कि अगर मैं ज्यादा जागरुक होता तो बेहतर निर्णय ले पाता."

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे की मिनी बैटल में होगी जबरदस्त टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

SA vs PAK 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st ODI 2024 Preview: पार्ल में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\