नयी दिल्ली, 24 अगस्त भारत की शीर्ष जूनियर शटलर तनवी पत्री ने शनिवार को चीन के चेंग्दू में ‘बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप’ में अंडर-15 लड़कियों के एकल वर्ग में थाईलैंड की कुंगकेव काकानिक पर शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
शीर्ष वरीयता प्राप्त तनवी को शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर मिली लेकिन उन्होंने दूसरे गेम में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और 31 मिनट में 21-19, 21-10 से जीत दर्ज की।
फाइनल में उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन थी थू हुइगेन से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की लियू यू टोंग को 21-18, 17-21, 21-19 से हराया।
इससे पहले सामिया इमाद फारूकी ने 2017 में अंडर-15 लड़कियों के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी और तस्नीम मीर 2019 में उसी वर्ग में विजयी रही थीं।
लड़कों के अंडर-17 वर्ग में हालांकि जी दत्तू को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया का रादिथ्या बायु वर्धन से हार का सामना करना पड़ा। वह कांस्य पदक के साथ देश लौटेंगे।
इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने पहले गेम को गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 9-21, 21-13, 21-13 से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY