Pak vs Aus, 2nd Test Day 4: बाबर आजम ने दो साल बाद जड़ा शतक, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 192/2

पाकिस्तान ने पहले और दूसरे सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जबकि अंतिम सत्र में आस्ट्रेलिया को एक भी सफलता नहीं मिली. दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट कैमरन ग्रीन के खाते में गया जिन्होंने अजहर अली (06) को पगबाधा किया. ग्रीन की शॉर्ट गेंद अजहर के शरीर पर लगी. अजहर ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके शरीर पर टकराने से पहले ग्लव्स से छूकर गई थी.

बाबर आजम (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिन का खेल खत्म होने पर बाबर आजम (Babar Azam) 198 गेंद में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. वह अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafiq) (नाबाद 71) के साथ अब तक तीसरे विकेट के लिए 171 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम 21 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) को अब भी 314 रन की दरकार है. PAK vs AUS, 1st Test Day 1: पाकिस्तान ने टॉस जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बाबर और शफीक ने टूटती पिच पर आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की रिवर्स स्विंग के अलावा नाथन लियोन की स्पिन का चार घंटे से अधिक समय तक डटकर सामना किया. बांग्लादेश के खिलाफ फरवरी 2020 में अपना पिछला टेस्ट शतक जड़ने वाले बाबर ने अंतिम सत्र में स्वीप से दो रन जुटाकर 180 गेंद में अपना छठा शतक पूरा किया.

पाकिस्तान ने पहले और दूसरे सत्र में एक-एक विकेट चटकाया जबकि अंतिम सत्र में आस्ट्रेलिया को एक भी सफलता नहीं मिली. दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट कैमरन ग्रीन के खाते में गया जिन्होंने अजहर अली (06) को पगबाधा किया. ग्रीन की शॉर्ट गेंद अजहर के शरीर पर लगी. अजहर ने डीआरएस नहीं लिया लेकिन रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके शरीर पर टकराने से पहले ग्लव्स से छूकर गई थी.

पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन होता लेकिन स्टीव स्मिथ ने स्लिप में शफीक का आसान कैच टपका दिया. स्मिथ ने मैच में यह तीसरा कैच छोड़ा. इससे पहले पाकिस्तान ने लियोन की पांचवीं गेंद पर ही इमाम उल हक (01) का विकेट गंवा दिया जो पगबाधा हुए.

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 97 रन बनाए जिसके बाद कमिंस ने कुल 505 रन की बढ़त के साथ पारी घोषित कर दी. मार्नस लाबुशेन (44) के शाहीन अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटों पर खेलने के बाद कमिंस ने पारी घोषित की. आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 81 रन से की लेकिन शुरुआती आधे घंटे में अफरीदी और हसन अली (23 एक पर एक विकेट) ने पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा (नाबाद 44) और लाबुशेन को तेजी से रन बनाने नहीं दिए जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने उम्मीद से पहले ही पारी घोषित कर दी.

राष्ट्रीय स्टेडियम पाकिस्तान का गढ़ है और टीम ने यहां 44 टेस्ट में से सिर्फ दो मैच गंवाए हैं. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन बनाकर घोषित की जिसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में सिर्फ 148 रन पर ढेर हो गया था. आस्ट्रेलिया ने एशिया में सिर्फ दूसरी बार टेस्ट मैच में अपनी दोनों पारी घोषित की है. पहला वाकया 1986 में भारत के खिलाफ टाई रहे चेन्नई टेस्ट के दौरान था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs Australia PM XI, Pink Ball Warm-up Match Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया पीएम XI और भारतीय टीम के बीच होगी कड़ी भिड़त, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND U19 vs PAK U19 Dream11 Prediction: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान बनाम भारत मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND U19 vs PAK U19 ACC U19 Asia Cup 2024 Preview: अंडर19 एशिया कप में पाकिस्तान को पटखनी देने उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs Australia PM XI 2024 Dream11 Team Prediction: पिंक बॉल वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पीएम XI के सामने अपनी बल्लेबाजी परखने उतरेगी भारतीय टीम, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\