जरुरी जानकारी | अजीम प्रेमजी, रंजन पई की इकाइयों ने अकासा एयर में निवेश किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी.

नयी दिल्ली, छह फरवरी उद्योगपति अजीम प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई और मणिपाल समूह के प्रमुख रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने देश की सबसे नई विमानन सेवा अकासा एयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अज्ञात राशि का निवेश किया है।

एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि प्रवर्तक झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा में और अधिक कोष डालने का वादा किया है।

बयान में कहा गया है, "भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर में नई पूंजी डालने के लिए प्रमुख निवेशकों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।"

विप्रो के संस्थापक प्रेमजी की वैश्विक निवेश इकाई प्रेमजी इन्वेस्ट, रंजन पई के निवेश कार्यालय क्लेपॉन्ड कैपिटल और एक प्रमुख परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म 360 वन एसेट द्वारा प्रबंधित कोष सहित भारत के बेहतरीन निवेशकों के एक समूह ने अकासा एयर के साथ निवेश समझौते किए हैं।

हालांकि एयरलाइन ने इन निवेश समझौतों का कोई ब्योरा नहीं दिया है।

एयरलाइन ने कहा कि स्वतंत्र रूप से झुनझुनवाला परिवार ने भी अकासा एयर में अतिरिक्त पूंजी निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। सभी समझौते नियामकीय अनुमोदन के अधीन हैं।

झुनझुनवाला परिवार और अकासा एयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय दुबे के पास एयरलाइन में बहुलांश हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला परिवार के पास 45.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि दुबे के पास 16.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

नए शेयरधारकों के आने के बाद अकासा एयर में मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी कम हो जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\