कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की ‘आजादी गौरव यात्रा’ संपन्न

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस की ओर से निकाली गई ‘आजादी गौरव यात्रा’ का बुधवार को समापन हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता इस मौके पर मौजूद रहे.

नयी दिल्ली, 1 जून : देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस की ओर से निकाली गई ‘आजादी गौरव यात्रा’ का बुधवार को समापन हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी के कई अन्य नेता इस मौके पर मौजूद रहे. कांग्रेस के फ्रंटल संगठन सेवा दल की ओर से गत छह अप्रैल को गुजरात के साबरमती से यह यात्रा शुरू हुई थी. सेवा दल के प्रमुख लालजी देसाई का कहना है कि इस यात्रा में शामिल लोगों ने 1300 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया.

दिल्ली में राजघाट पर यह यात्रा संपन्न हुई. इस मौके पर सोनिया गांधी ने पूरी यात्रा में शामिल रहे कुछ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलने की प्रतिज्ञा दिलाई. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मौजूदा माहौल में समाज को जोड़ने के लिए प्रयास किए जाने की जरूरत है और इस यात्रा के जरिये नफरत के खिलाफ संदेश दिया गया है. यह भी पढ़ें : जैन का बचाव करने पर भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा, पूछा-‘भ्रष्ट व्यक्ति’ को क्यों क्लीन चिट दी

देसाई ने कहा कि देश में एकता और भाईचारे के संदेश के साथ यात्रा निकाली गई थी. उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल 16 लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने लगातार इसमें भाग लिया. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में 84 साल के बुजुर्ग से लेकर10 साल के बच्चे तक ने शिरकत की.

Share Now

\