आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा को दो वर्ष का विस्तार मिला
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
नयी दिल्ली, 19 मई आयुर्वेद विशेषज्ञ वैद्य राजेश कोटेचा को आयुष मंत्रालय के सचिव के रूप में दो साल का विस्तार मिला है।
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।
इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और इस पर आधारित नुस्खों की सिफारिश की है।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 28 जून, 2020 से बाद, दो साल की अवधि के लिए कोटेचा के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है।
उन्हें आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) में 2017 में तीन वर्ष के लिए सचिव नियुक्त किया गया था।
कोटेचा ने अक्टूबर 2017 में आयुष सचिव के रूप में पद्भार संभाला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)