धुरी (पंजाब), 20 जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राज्य के जनहितकारी विकास कार्यों में "बेवजह की बाधाएं" उत्पन्न करने का आरोप लगाया और उन्हें "ओछी राजनीति" से बाज आने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने धुरी में रेल ओवरब्रिज परियोजना को मंजूरी दी है।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने शहर का दौरा किया और अपने "निहित राजनीतिक हितों" के लिए परियोजना को "बाधित" करने के लिए एक बयान जारी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जनता इन नेताओं को सबक सिखाएगी।
उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने धुरी में आधुनिक खेल स्टेडियम, संगरूर में मेडिकल कॉलेज निर्माण और राज्य में आठ यूपीएससी कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY